अजमेर। साल का आखरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। दिसंबर की पहली तारीख को ही आम लोगों को फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है। कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली सहित तमाम शहरों में एलपीजी सिलेडर की नई कीमत जारी कर दी है। कंपनी ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपए बढ़ाए है। इससे पहले नवंबर की पहली तारीख को भी यह सिलेंडर महंगा किया था। राहत की बात यह है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।