Fri. May 2nd, 2025
20241130_200635

 

 

अजमेर। ब्यावर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व राज्य सरकार की मंशानुरूप जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत द्वारा अवैध अतिक्रमण, खनन व परिवहन के विरुद्ध प्रशासन व अन्य अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। 

 

इसी के तहत प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में अवैध अतिक्रमण, खनन व परिवहन को प्रभावी रूप से रोकने की कार्रवाई निरंतर जारी है।

 

 जिला कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को नगर परिषद ने गणेशपुरा क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण को हटाने की बड़ी कार्रवाई की। अवैध अतिक्रमण वाली भूमि लगभग 5 करोड़ कीमत की थी।

 

यह अतिक्रमण टी. सी. मालानी नगर में स्थित प्लॉट सं. 11 के पास सडक की भूमि पर व नगर परिषद ब्यावर की भूमि खसरा सं. 1741 पर अतिक्रमण कर दीवार का निर्माण एवं पानी का हौद का अवैध रूप से निर्माण किया हुआ था ।

 

इस पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के दल ने जेसीबी मशीन चलाकर नगर परिषद की सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया ।

 

 इस दौरान नगर परिषद के अधिशासी अभियंता श्री सुनील कुमार यादव, श्री कपिल गौरा कनिष्ठ अभियंता, श्री झुंझार सिंह वरिष्ठ सहायक, श्री सुरेश काठात वरिष्ठ सहायक, श्री रिक्वेन्द्र सिंह कनिष्ठ सहायक, श्री कैलाशचंद मीणा स्वास्थय निरीक्षक, श्री भानू पंडित स.क., क्षेत्रीय जमादार नगर परिषद ब्यावर उक्त कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *