अजमेर। साल 2024 का अंतिम महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है। हर महीने की तरह 12वें माह में भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है। दिसंबर की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की नइ कीमत तय करती है। इसके अलावा बैंकिंग, टेलिकॉम और पर्यटन से जुड़े नियम तक शामिल हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।