अजमेर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को लेकर कड़ा बयान दिया है। महबूबा ने कहा कि मस्जिदों और दरगाहों को निशाना बनाने से खूनखराबा हो सकता है। महबूबा ने पूर्व सीजेआई पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके चलते अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को लेकर विवादित चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
इसको लेकर महबूबा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि 1947 में मौजूद संरचनाओं पर यथास्थिति रहेगी, इसके बावजूद उनके (पूर्व सीजेआई) आदेश ने इन स्थानों के सर्वे का रास्ता तैयार कर दिया। इससे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव की संभावना बढ़ गई है।