Sat. May 3rd, 2025
20241128_142214

अजमेर। 23 से 26 जून तक होने वाली लेह लद्दाख सिंधु दर्शन यात्रा में भाग लेने वाले सिंधी समुदाय के श्रद्धालुओं को जब 15 हजार रुपए की सरकारी सब्सिडी भी मिलेगी। अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि सरकार के इस फैसले का लाभ 20 लाख सिंधी समुदाय के लोगों को मिलेगा। सिंधी समुदाय के लोगों के लिए सिंधु दर्शन यात्रा धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व रखती है। लेह लद्दाख के धार्मिक स्थल सिंधी संस्कृति से जुड़े हुए हैं। देवनानी ने बताया कि सब्सिडी लेने के लिए शीघ्र ही आवेदन मांगे जाएंगे। राजस्थान में सिंधी समुदाय के लोगों को इस यात्रा के लिए सरकारी सब्सिडी मिले। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया गया था। देवनान ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री शर्मा उनसे मिलने के लिए जयपुर वाले आवास पर आए थे। इस मुलाकात में ही मुख्यमंत्री ने सिंधु दर्शन की यात्रा के लिए सब्सिडी देने के निर्णय की जानकारी दी। देवनानी ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर में भी डेढ़ लाख से ज्यादा सिंधी आबादी है। सब्सिडी के लिए सिंधी समुदाय का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। सिंधी समुदाय से संबंधित अनेक संस्थाओं ने सब्सिडी के लिए देवनानी का आभार जताया है। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि अब गरीब और मध्यमवर्गीय सिंधी भी सिंधु दर्शन यात्रा कर सकेगा। गौरतलब है कि वर्ष 1997 में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने सिंधु दर्शन यात्रा की शुरुआत की थी। वेद शास्त्र एवं धार्मिक मान्यताओं में सिंधु नदी का बड़ा महत्व है। सभी दर्शनों में सिंधु नदी का उल्लेख मिलता है। इसके साथ ही राष्ट्रगान में भी सिंध नदी का उल्लेख है। सिंधी समाज के तीर्थ देव झूलेलाल का अवतार जल से ही संबंध है। ऐसे में यह यात्रा सिंधी श्रद्धालुओं के लिए बड़ी पवित्र मानी जाती है।

 

बनजारा की सेवानिवृत्ति:

अजमेर स्थित शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक के निजी सचिव के पद से चांदमल बनजारा की सेवानिवृत्ति 29 नवंबर को हो रही है। बनजारा ने शिक्षा विभाग में 33 वर्षों तक सेवाएं दी। आपके मधुर व्यवहार के कारण बनजारा पूरे संभाग में लोकप्रिय रहे। सरकारी विभागों में बनजारा जैसे अधिकारी कम ही होते हैं। बनजारा ने शिक्षा विभाग से पहले सात वर्षों तक रेलवे में नौकरी की। बनजारा ने डेढ़ वर्ष तक अजमेर के श्रमिक विद्यापीठ में अनुबंध पर भी अपनी सेवाएं दी। 29 नवंबर को संयुक्त निदेशक कार्यालय से बनजारा को विदाई दी जाएगी। इसी दिन शाम को कोटड़ा बस स्टैंड स्थित बनजारा कॉम्प्लेक्स में सुंदरकांड का पाठ रखा गया है, तथा 30 नवंबर को पुष्कर रोड स्थित लक्ष्मी पैलेस में म्यूजिक नाइट आयोजित की गई है। मोबाइल नंबर 9414300249 पर चांदमल बनजारा को बधाई दी जा सकती है। 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *