Sat. May 3rd, 2025
20241128_181253

 

 

अजमेर। *नई दिल्ली, 28 नवंबर 2024*केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने रहबरे आज़म सर छोटूराम मेमोरियल 10वें भारत गौरव अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम कालीरमण फाउंडेशन द्वारा दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक सेंटर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा, खेल, समाजसेवा, विज्ञान, कला, संगीत, राजनीति आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 31 विभूतियों को सम्मानित किया। समारोह में सांसद धर्मबीर चौधरी, पूर्व सांसद लोकेश चटर्जी और यूएसए से आई मंजू कालीरमन ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। 

 

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत गौरव अवार्ड जैसी पहल देश की उन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन किया है। ये पुरस्कार न केवल उनके योगदान का सम्मान है, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं। यह आयोजन उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो देश के विकास में योगदान देने का सपना देखते हैं। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने आयोजकों और सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका योगदान हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने ऐसे प्रयासों को जारी रखने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का आह्वान किया।

 

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कार्यक्रम में सम्मिलित और सम्मानित हुए ने पैराओलंपिक पदक विजेता सिमरन शर्मा, ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी संजय कालीरमन, अर्जुन अवार्डी सुनील कुमार, द्रोणाचार्य अवार्डी ललित कुमार जैसी हस्तियों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कुश्ती कोच वेदप्रकाश जावला को दिया गया, जबकि यूथ आइकन अवार्ड इनायत अली (आर्म रेसलिंग), मोनिका कालीरमन (कुश्ती), और अक्षयता ढेकले (हॉकी) जैसे युवा सितारों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्हें आगे भी देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *