Sat. May 3rd, 2025
20241127_194824

             अजमेर, 27 नवम्बर। राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों के तेजी से निस्तारण के निर्देश दिए गए। 

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में नए दर्ज प्रकरणों की तुलना में निस्तारित प्रकरणों की संख्या अधिक होनी चाहिए। इसके लिए समस्त कार्य दिवसों को कोर्ट लगाई जानी चाहिए। पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता दें। इन प्रकरणों की सप्ताह में दो दिन सुनवाई सुनिश्चित करें। ब्लॉक स्तर के कार्यालयों का निरीक्षण करें। अवैध खनन को रोकने के लिए उपखण्ड स्तर पर बनी टास्क फोर्स की नियमित बैठक लेकर अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। 

             उन्होंने कहा कि उपखण्ड क्षेत्र में समस्त पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें। भौतिक सत्यापन से बकाया व्यक्तियों का सर्वे करवाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। निर्वाचन नामावली में नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ ही उन्हें मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध करवाए जाएं। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण तत्काल करें। दैनिक जनसुनवाई में प्राप्त स्टार मार्क प्रकरणों का जवाब तीन दिवस में दिया जाना चाहिए। 

             उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी निर्धारित रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम सुनिश्चित करेंगे। साथ इनका पोर्टल पर अपडेशन भी करेंगे। इस सम्बन्ध में दिसम्बर माह का कलेण्डर बनाकर जिला स्तर पर उपलब्ध करवाएंगे। उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा। अभी हाल ही में प्रभावित हुए राजस्व भूमि संपरिवर्तन पोर्टल के नवीन प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जानी चाहिए। भूमि संपरिवर्तन के प्रकरणों में औसत निस्तारण दिवस को कम किया जाए।

             उन्होंने कहा कि राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के लिए अपेक्षित कार्यालयों से रिपोर्ट तत्काल भिजवाई जानी चाहिए। जिलेे में विकेन्द्रीकृत सौलर पावर प्लान्ट के लिए विभिन्न स्थानों पर भूमि का चिह्निकरण करें। रास्तों पर अतिक्रमण एवं बन्द रास्तों की प्राप्त शिकायतों के प्रकरण दर्ज कर निस्तारित करें। ऑफलाइन एवं मैन्युअल फाईल नहीं चलाई जानी चाहिए। ई-फाइलिंग सिस्टम पर ही सम्पूर्ण कार्य हो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए काश्तकारों की ई-केवाईसी कराए। कर्मयोगी भारत पोर्टल के माध्यम से समस्त अधिकारी एवं कार्मिक कोर्स अवश्य करें। शस्त्र अनुज्ञा पत्रों के नवीनीकरण किए जाए। लाईट्स के प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत करें। 

             इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी, श्रीमती वन्दना खोरवाल सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *