अजमेर। बीकानेर की राजनीति और शाही परिवार से जुड़ी बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी पर धमकी देकर करोड़ों रुपये वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। बीछवाल थाने में यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता राजीव मिश्रा, जो गोल्डन ट्राइएंगल फोर्ट्स एंड पैलेसेस कंपनी के निदेशक हैं, ने यह आरोप लगाया है।
शिकायत के अनुसार, राजीव मिश्रा ने 1 मई 1999 को होटल लक्ष्मी निवास 57 साल की लीज पर लिया था। लीज के दौरान 50.54 लाख रुपये की रकम चुकाई गई थी। लेकिन 2010 में, सिद्धि कुमारी ने कथित रूप से धमकी दी कि अगर 4 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो होटल खाली करवा दिया जाएगा।
मिश्रा का कहना है कि इस धमकी के चलते उन्हें अप्रैल 2010 में 4 करोड़ रुपये देने पड़े। इसके बाद हाल ही में, होटल के लालगढ़ की तरफ खुलने वाले रास्ते को गार्ड लगाकर बंद कर दिया गया। अब फिर से धमकाकर 10 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है।
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं – 61(2), 238, 316, 318, 343 और 308 बीएसएन के तहत मामला दर्ज किया है।