अजमेर। ब्यावर शहर के बस स्टैंड के पास स्थित तिलपट्टी की दुकान में मंगलवार अलसुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर पास की एक अन्य दुकान को भी चपेट में ले लिया। घटना के समय दुकानें बंद थीं, जिससे आग धीरे-धीरे बढ़ती गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर दो गाड़ियों के फेरों के बाद आग पर काबू पाया।