अजमेर। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप के वंशजों में टकराव के बीच उदयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ का सोमवार को चित्तौड़गढ़ में पगड़ी दस्तूर हुआ। चित्तौड़ दुर्ग के फतेह प्रकाश महल में सुबह 10 बजे से विश्वराज सिंह मेवाड़ को गद्दी पर बैठाने की परंपरा निभाई गई। इस मौके पर विश्वराज का खून से राजतिलक किया गया। साथ ही उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। विश्वराज एकलिंग नाथजी के 77वें दीवान होंगे।