अजमेर। उदयपुर: पूर्व मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद अब उनके पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ को राजगद्दी पर बैठने की परंपरा पूरी की जाएगी। 25 नवंबर को यह कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ में होगा। चित्तौड़गढ़ किले के फतेह प्रकाश पैलेस में विश्वराज सिंह मेवाड़ का मेवाड़ राजवंश के 77वें महाराणा के रूप में राजगद्दी पर बिराजने का दस्तूर समारोह किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। कार्यक्रम के हजारों लोग साक्षी बनेंगे।