Sun. Aug 17th, 2025
20241123_164649

अजमेर। नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की गिनती खत्म हो चुकी है। पोस्टल बैलट के बाद अब ईवीएम की काउंटिंग खत्म हो गई है। 20 राउंड की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल को 14077 वोटों से हराया है। खींवसर विधानसभा में इस बार 115 सर्विस वोटर और 402 वरिष्ठजनों के वोट पोस्टल बैलट के जरिए आए थे। खींवसर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच प्रमुख मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा। कांग्रेस यहां बुरी तरह पिछड़ चुकी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया- 14 टेबलों पर ईवीएम की वोट काउंटिंग होगी। इसके साथ ही 4 टेबलों पर पोस्टल बैलट खोलकर गिने जाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के साथ ही केंद्रीय पर्यवेक्षक और भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व कार्मिक तैनात हैं।

नागौर के सरकारी लॉ कॉलेज में वोटों की गिनती होगी। उपचुनाव के मतगणना स्थल में एंट्री को लेकर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे से प्रवेश शुरू हो गया था। नागौर लॉ कॉलेज में 18 टेबल पर होगी। पूरे परिसर को 24 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।

उपचुनाव के 12 प्रत्याशियों के लिए 13 नवंबर को खींवसर क्षेत्र के 75.66 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। मतदान के बाद से नागौर लॉ कॉलेज में 2 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए जिनमें ईवीएम रखी गईं थीं। उपचुनाव के परिणाम की स्थिति कुछ ही देर में स्पष्ट होने लगेगी।

इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा

खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए यहां कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 प्रत्याशी के बीच जीत की जंग है। प्रमुख दलों के अलावा राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन तथा जगदीश, ओमप्रकाश सैन, जैताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू मैदान में हैं

मतगणना कक्ष में 19 टेबल लगाई गई हैं, इनमें एक आरओ टेबल है, 14 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। 4 टेबल पर पोस्टल बैलट गिने जाएंगे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *