Sun. Aug 17th, 2025
20241123_161802

 

 

 अजमेर। किशनगढ विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हेतु केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी ने अरांई उपखण्ड में चिकित्सा सेवाओं केा बेहतर बनाने एवं आम आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इस हेतु अरांई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श सीएचसी के रूप में विकसित करने हेतु अनुशंषा की है। अभी हाल ही में केन्द्रीय मंत्री ने किशनगढ विधानसभा क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में भी अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति पर चिंता जताई थी, आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु चौधरी ने अरांई उपखण्ड के सबसे बडे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श रूप में विकसित करने हेतु आयुष्मान मॉडल बनाने का निर्णय लिया है , जिससे इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जर्जर बिल्डिंग का पुननिर्माण हो सकेगा, नवीन उपकरण प्राप्त होंगे साथ ही उन्नत सुविधाओं के साथ पर्याप्त स्टॉफ की पूर्ति भी होगी। 

 

 अरांई उपखण्ड में ही पशु चिकित्सालयों के लिए भवन की कमी को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कटसूरा और सान्दोलिया में नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु अनुशंषा पशुपालन मंत्री को की है शिघ्र ही इसकी स्वीकृति जारी हो कर भवन निर्माण का कार्य हो सकेगा। जिससे क्षेत्र के पशुओं को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, उपरोक्त ग्रामों एवं इनके आस पास के क्षेत्रों में पशुपालन मुख्य व्यवसाय है, पूर्व में विधायक रहते हुए चौधरी ने 2017-18 में किशनगढ विधानसभा क्षेत्र के कटसूरा, भगवन्तपुरा, काढा, भोगादित, सान्दोलिया, देवपुरी और बजरंग कॉलोनी में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति कराई थी, परन्तु इसके पश्चात पिछले वर्षो मंे इन उपस्वास्थ्य केन्द्रों हेतु जमीन की उपलब्धता होने के बाद भी इन पर भवन निर्माण की कार्यवाही नही हुई अब केन्द्रीय मंत्री ने क्रमबद्ध रूप से इन पशु चिकित्सालयों हेतु भवन निर्माण कराने की प्रतिबद्धता जताई है इसी क्रम में सर्वप्रथम कटसूरा और सान्दोलिया में नवीन भवन निर्माण हेतु पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत को अनुशंषा प्रेषित की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *