अजमेर। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह जी रावत ने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उन्होनें आदरणीय योगी जी को तीर्थराज पुष्कर की यात्रा के लिए आमंत्रित भी किया एवं राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मध्य जल संसाधनों की सहभागिता और कार्य योजना के संदर्भ में संवाद किया। योगी जी ने राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा जल उपलब्धता की दिशा में एक वर्ष में किए गए अभूतपूर्व निर्णयों की सराहना की और इसे ऐतिहासिक बताया।
साथ ही उन्होंने योगी जी को पुष्कर में बनाए जा रहे ब्रह्म कॉरिडोर एवं विकास कार्यों की कार्ययोजना के संदर्भ में भी विस्तृत जानकारी दी।
श्री सुरेश सिंह जी रावत को योगी जी ने गणपति जी की प्रतिमा भेंट की।
उत्तर प्रदेश के अतिथि के रूप में आतिथ्य सेवा प्रदान करने के लिए श्री सुरेश सिंह जी रावत ने श्री योगी जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।