अजमेर। राजस्थान के चर्चित सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती -2021 के पेपर लीक मामलेमें हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 10 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को जमानत दे दी है। कुल 19 आरोपियों की जमानत याचिका लगी थी, जिसमें से 9 आरोपियों की जमानत खारिज कर दी गई है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस समीर जैन की अदालत में हुई।
बता दें, जस्टिस जयपुर बेंच में गणेशराम मीणा की अदालत ने कुछ दिन पहले इस मामले में बहस करने के बाद 19 आरोपियों की जमानत याचिका का फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिस पर आज शुक्रवार को जस्टिस समीर जैन की अदालत ने 10 आरोपियों को जमानत दे दी है।