अजमेर। झुंझुनू मेंजीवित को मृत घोषित करने पर चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई की है। बीडीके अस्पताल PMO सहित तीन डॉक्टरों को किया निलंबित, डॉ. संदीप पचार, मेडिसिन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश जाखड़ और डॉ. नवनीत मील को किया गया निलंबित, निलंबन अवधि में जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर रहेगा मुख्यालय, जीवित को मृत घोषित करने के प्रकरण में हुई कार्रवाई