अजमेर। राजस्थान की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को सामने आएंगे। चुनाव के नतीजे विधानसभा में बहुमत पर भले ही असर नहीं डालेंगे लेकिन राजस्थान की सियासत में ये बड़ा उलटफेर करने वाले होंगे। कद, पद और प्रतिष्ठा से जुड़े इन उपचुनावों में जानिए हवा किस दिशा में बह रही है।