अजमेर।अलवर नीमराना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे बहनों की डोली विदा हुई थी और शाम को उसी घर से छोटे भाई की अर्थी निकली। बता दें कि रैफल्स यूनिवर्सिटी में सोमवार को 20 साल के नितेश की हत्या के कारण एक महीने पहले हुआ मामूली विवाद था। झगड़ा इतना बढ़ा कि पेचकस नाक में घुसा दिया। यह दिमाग की नसों तक पहुंच गया और नितेश महलावत की दर्दनाक मौत हो गई।