अजमेर। सिरोही जिले के माउंट आबू में एक सप्ताह में तीन बार लेपर्ड का आबादी क्षेत्र में मूवमेंट दिखाई दिया गया है। इनमें दो बार वह शिकार करते नजर आया है। मंगलवार रात करीब 9:00 बजे लेपर्ड जंगल से होते हुए सनसेट रोड पर आ गया था। इसी दौरान लेपर्ड ने कुत्ते का शिकार किया। और उसे दबोच कर जंगल में ले गया।