Mon. Aug 18th, 2025
Screenshot_20241120-211313_WhatsApp

 

 

               अजमेर, 20 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर और महिला जन अधिकार समिति के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेंद्र कुमार ढाबी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नेटवर्किंग मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में संस्था के सिल्वेस्टर एरियल ने संस्था के काम की जानकारी दी और बच्चों के मुद्दों को प्रमुखता से शेयर किए। मीटिंग में 15 किशोरी-किशोर और सरकारी व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

               सचिव श्री महेंद्र कुमार ढाबी ने बच्चों को जेजे एक्ट, पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड मैरिज एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही किशोर बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में भी बात की। उन्होंने विधिक अधिकारों, सामाजिक एवं शैक्षणिक प्रगति में आ रही बाधाओं एवं उनके निवारण के संबंध में विस्तार से बताया। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने प्रवासी बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं की प्रगति जानी और चाइल्ड लाइन से विजिट कराके जमीनी हकीकत जानने और उस पर काम करने का आश्वासन दिया। 

               इस अवसर पर जिला बाल कल्याण सदस्य अरविंद, सीएलआरए आशा वर्मा, मेल्विन सी फार संस्था के आनद मोटिस, समन्वयक चाइल्ड लाइन की वनिता पंवार, रेखा सोलंकी, पद्मा जोशी, दिशा संस्था के कुशाल सिंह, जीएसवीएस विक्रम सिंह मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *