Sat. Oct 11th, 2025
20241117_170143

 

अजमेर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि देवमाली गांव की तरह अन्य गांवों को भी सीख लेनी चाहिए, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पशु पालन को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने कहा कि ईको फ्रेंडली विशेषता के कारण देवमाली गांव बेस्ट टूरिस्ट विलेज में शुमार हुआ है. देवमाली गांव में पर्यटन बढ़े और भारत आने वाले विदेशी पर्यटक हमारे गांव की वास्तविक संस्कृति से भी रूबरू हों, इसके लिए देवमाली गांव उदाहरण है. सरकार देवमाली गांव के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी.

 

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुर्जर समाज के तीर्थस्थल भगवान देवनारायण मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने देवमाली गांव का अवलोकन भी किया. गांव की गलियों में पत्थर और मिट्टी से बने मकान देखे. साथ ही गांव के रहन सहन को जाना. बातचीत में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि देवमाली गांव को केंद्र सरकार ने बेस्ट टूरिस्ट विलेज का अवॉर्ड दिया गया है. देवमाली गांव में यदि आप जाकर देखेंगे तो यहां मिट्टी और पत्थर से बने हुए मकान हैं, जिनकी छत भी लकड़ी और केलु की है. यहां गांव में ग्रामीणों ने एक भी पक्का मकान नहीं बनाया है. गांव में 500 मकान हैं.

 

*दीया कुमारी पहुंची टूरिस्ट विलेज देवमाली:*

 

दीया कुमारी ने कहा कि सबसे खास यह है कि सभी ग्रामीण मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य सदियों से करते आए हैं. अपना अनुभव साझा करते हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि गांव की गलियों में वो घूमी हैं और ग्रामीणों से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि इस गांव में पर्यटन की जबरदस्त संभावना है. प्रदेश में आने वाले विदेशी मेहमानों को यहां के ग्रामीण जीवन का भी अनुभव इस गांव में मिलेगा. देसी-विदेशी पर्यटक महल किले देखने आते हैं, लेकिन उन्हें गांव के लोक जीवन का अनुभव और आनंद मिले, यह उनके लिए भी अलग और हैरान करने वाला अनुभव होगा.

 

*पर्यटन और आदर्श गांव बनेगा देवमाली:*

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि देवमाली प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुंदर गांव है. इस गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिस प्रकार की सुविधाओं की आवश्यकता है, वह राज्य सरकार पूरा करेगी. स्थानीय मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत और अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से देवमाली के विकास के लिए प्रस्ताव भी दिए गए हैं. मसूदा से देवमाली फोरलेन सड़क, रोप वे, यात्री विश्रामगृह आदि प्रस्तावों पर जल्द ही योजना बनाकर कार्रवाई की जाएगी. देवमाली को आदर्श और पर्यटन गांव बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. देव माली गांव देश के हर गांव के लिए एक उदाहरण बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हर गांव में लोगों को देवमाली की तरह ही यहां की पर्यावरण संरक्षण को लेकर निभाई जा रही रवायतों को अपनाएं पेड़, पशु, पक्षियों को हम बेहतर देखरेख कर सकें.

 

*ग्रामीण परिवेश को महसूस कर गदगद हुईं दीया कुमारी:*

 

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ग्रामीणों से बातचीत और गांव की गलियों का भ्रमण किया. इस दौरान गांव की महिलाओं ने उनके सम्मान में परंपरागत लोक गीत भी गाए. दीया कुमारी ने गांव में एक परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर दोपहर का भोजन भी किया. उन्होंने चूल्हे पर बनी मक्के की रोटी, छाछ, राबड़ी और साग का आनंद लिया. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के देवमाली दौरे के दौरान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भढ़ाना और विधायक वीरेंद्र सिंह समिति कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *