अजमेर 16 नवंबर। पर्यावरण संरक्षण के लिए एकता के आह्वान के साथ ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन आना सागर पुरानी चौपाटी से प्रातः 7 बजे किया जाएगा। यह ग्रीन हार्टफुलनेस रन नई चौपाटी तक आयोजित होगी। श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के जिला समन्वयक श्री गिरीश गुप्ता ने बताया कि एक स्वस्थ, स्वच्छ, हरित एवं सुंदर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए समस्त अजमेरवासी आमंत्रित है। ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन विश्व भर के 156 देश में एक साथ हो रहा है।