अजमेर। राजस्थान में SDM को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारने का प्रकरण बड़ा बनता जा रहा है। बाड़मेर की DM टीना डाबी ने कहा कि ऑन ड्यूटी अधिकारी को मारना गलत है। इधर, प्रकरण के विरोध में राजस्थान में 927 RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं। उनके साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवकों ने भी कामकाज ठप कर दिया है।