अजमेर। बांसवाड़ा शहर का रहने वाला पार्थ उपाध्याय सुर्खियों में है। जिसने बीती रात कौन बनेगा करोड़पति शो में 25 लाख रुपए का अमाउंट जीता है। हालांकि अभी उसे यह राशि पॉइंट्स के रूप में मिली है लेकिन जब वह 18 साल का होगा तब उसे पूरी राशि मिल जाएगी। पार्थ मूल रूप से तलवाड़ा कस्बे का रहने वाला है। और वर्तमान में इंदौर में पढ़ाई कर रहा है। इसके पिता अमित हाईकोर्ट में वकील है और मम्मी भी पेशे से एक वकील है।
अमिताभ को बता दिए 6 से 7 पीढ़ियों के नाम
विनिंग अमाउंट को लेकर तो पार्थ सुर्खियों में है ही लेकिन शो के दौरान काफी बार इन्होंने ऐसा कुछ किया कि इन्हें देखकर लोग काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए। जब अमिताभ बच्चन के द्वारा पार्थ से उसका नाम पूछा गया तो पार्थ के द्वारा अपनी 6 से 7 पीढ़ियों के नाम एकसाथ बता दिए गए।