अजमेर, 14 नवंबर। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ इकाई अजमेर द्वारा उपखण्ड अधिकारी श्री अमित चौधरी के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं मारपीट के संबंध में एक ज्ञापन गुरूवार को जिला कलक्टर महोदय को सौंपा गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ इकाई अजमेर जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि 13 नवम्बर को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 183 पर निर्दलीय प्रत्याशी श्री नरेश मीणा द्वारा मतदान के दौरान निर्वाचन कर्तव्य का निर्वहन कर रहे उपखण्ड अधिकारी श्री अमित चौधरी, आरएएस के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटना खेदजनक एवं निंदनीय है। यह घटना राजकार्य एवं निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने की श्रेणी में आती है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रत्याशी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है। इस प्रकार की अप्रिय घटनाएं एवं कृत्य चुनावी प्रक्रिया में कर्तव्य का निर्वहन कर रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के मनोबल को क्षीण करता है।
उक्त घटित घटना के संबंध में आईटी यूनियन अजमेर द्वारा गुरूवार को जिला कलक्टर अजमेर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में तथा राज्य सरकार एवं चुनाव आयोग से अपील की गई है कि उक्त आपराधिक कृत्य के लिए संबंधित निर्दलीय प्रत्याशी श्री नरेश मीणा के विरूद्ध नियमानुसार तत्काल कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में राज्य अधिकारी व कर्मचारी निर्भीक होकर राजकीय कर्तव्यों का निर्वहन कर सके।