अजमेर। पुष्कर मेले में आया 11 करोड़ का घोड़ा:दावा- यह देश का सबसे ऊंचा; ऊंचाई 72 इंच, धोरों पर बनाया राम-मंदिर और देवमाली गांव पुष्कर मेले में लाया गया कर्मवीर, जिसकी 11 करोड़ की बोली लग चुकी। मोहाली से आए घोड़ा विक्रेता गुरु प्रताप सिंह गिल ने बताया- उनके वीर स्टड फार्म में 82 घोडे़ हैं।