अजमेर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। सलूंबर,चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, दौसा और देवली-उनियारा में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए वोटर्स उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में दुल्हनें भी कहां पीछे रहने वाली है। कई मतदान केंद्रों से कुछ प्रेरक तस्वीरें सामने आईं है। कई जगह विदाई से पहले नई नवेली दुल्हनें सीधे पोलिंग बूथ पहुंची और मतदान कर सुर्खियों में छा गई।