अजमेर। राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ा विवाद सामने आया है। नेता नरेश मीणा पर आरोप है। कि उन्होंने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को थप्पड़ मार दिया है। नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे हैं। यह घटना उपचुनाव के दौरान हुई। जहां मतदान जारी है। इस घटना के बाद से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है।