अजमेर। राजस्थान में देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी का सीजन जोर पकड़ लेता है। इस दौरान 12 नवंबर को आने वाले अबूझ सावा पर बाल विवाह की घटनाएं बढ़ने की आशंका रहती है, जिससे सरकार और पुलिस की चिंता भी बढ़ जाती है। इस कुप्रथा पर रोक लगाने के लिए राजस्थान पुलिस ने “ऑपरेशन लाडली” नामक विशेष अभियान की शुरुआत की है।