अजमेर। अजमेर जिले के बांदनवाड़ा हाईवे पर एक स्लीपर कोच बस के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अजमेर जेएलएन अस्पताल लाया गया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि स्लीपर कोच में सवार सभी घायल इंदौर से जयपुर जा रहे थे। सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो की मौत हुई है। बस में सवार कई लोग घायल हुए हैं।