Thu. May 8th, 2025
20241107_194558

 

 

              अजमेर, 7 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक एक जनवरी 2025 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

              उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार आगामी 28 नवम्बर तक बीएलओ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाये जायेंगे। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक शनिवार 9 नवम्बर एवं 23 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। इसमें मतदाता सूचियों का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। बैठकों में स्थानीय निकायों के अधिकृत प्रतिनिधि मृत व्यक्तियों की सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। बीएलओ द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। मतदाता नजदीकी ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के बैठक में उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से अपना नाम जुड़वा, संशोधित अथवा हटवा सकता है।

              उन्होंने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार रविवार 10 नवम्बर एवं 24 नवम्बर को आयोजित विशेष अभियान के तहत प्रत्येक संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित्त होकर बीएलओ के माध्यम से प्रपत्रा 6, 6बी, 7 तथा 8 ऑनलाईन भरवा सकते है। यदि किसी कारणवश ऑनलाईन आवेदन संभव नहीं है तो ऑफलाईन आवेदन पत्रा प्राप्त कर स्वयं बीएलओ उसी दिन इसे वोटर हेल्पलाइन एप से ऑनलाईन एन्ट्री करेंगे। अर्हता एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को ऑनलाईन आवेदन करने के लिए एनवीएसपी पोर्टल एवं मोबाइल एप्प (वोटर हेल्पलाईन) का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाना चाहिए। साथ ही संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ के माध्यम से भी मतदाता आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकता है।

              उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता स्वयं भी घर बैठकर मोबाइल एप (वोटर हेल्पलाइन) से आवेदन पत्र भर सकते है। संबंधित बीएलओ के माध्यम से आवेदन पत्र भरवाया जा सकता है। आवेदन भरते समय आवेदक स्वयं का मोबाईल नम्बर ही अंकित करें। इससे ई-ईपीक डाउनलोड किया जा सकेगा। मतदाता किसी प्रकार की जानकारी एवं सहायता के लिए जिले में स्थापित जिला सम्पर्क केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 1950 से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *