अजमेर। बीकानेर (राजस्थान). बीकानेर के नोखा क्षेत्र में हाल ही में जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ, जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं। इन बच्चों की त्वचा में असामान्यताएँ पाई गई हैं। उनके शरीर की त्वचा प्लास्टिक जैसी सख्त और कठोर हो गई हैए जिससे उनकी त्वचा में दरारें भी आ गई हैं। इन बच्चों को गंभीर स्थिति में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया है।
एक बच्चे को तो अत्यंत दुर्लभ बीमारी
चिकित्सकों के अनुसार, ये जुड़वा बच्चे एक अत्यंत दुर्लभ बीमारी हार्लेक्विन.टाइप इचिथोसिस से पीड़ित हैं। यह एक जेनेटिक विकार है, जिसमें बच्चों की त्वचा का विकास सही ढंग से नहीं होता। इस बीमारी के कारण बच्चों का जन्म असामान्य त्वचा संरचना के साथ होता है, जो कठोर और फटी हुई होती है। इसके साथ ही इन बच्चों की आंखें अविकसित होती हैं, और उन्हें शारीरिक विकास में भी समस्याएँ आती हैं।