अजमेर। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसका इसे भरपूर फायदा मिला। इस मल्टीस्टार फिल्म ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। ऐसे में अब फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं। ‘सिंघम अगेन’ हर दिन बेहतर कमाई कर रही है। यही नहीं ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई है। इसी बीच अब ‘सिंघम अगेन’ के छठे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।