Thu. May 8th, 2025
20241106_212652

 

            अजमेर, 06 नवम्बर। श्री पुष्कर मेला 2024 की तैयारियों का जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा मौके पर अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने किए गए कार्यो से अवगत कराया।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने श्री पुष्कर मेला -2024 की तैयारियों की समीक्षा की। वे पुष्कर मेला क्षेत्र में मौके पर अधिकारियों के साथ पहुंचे । इससे पूर्व उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की संक्षिप्त बैठक ली गई। समस्त सौंपे गए दायित्वों को आगामी दो दिवस में पूर्ण करें। जिला कलक्टर ने शिल्पग्राम का अवलोकन कर कलाकारों एवं दस्तकारों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के अधिकारियों को स्थानीय कला को बाजार प्रदान करने के लिए कहा। पर्यटकों को भी सुविधा मिलनी चाहिए।

                उन्होंने मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दौरान पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए। आगुंतकों के बैठने के लिए व्यवस्थित स्थान होना चाहिए। अधिकतम 4 हजार व्यक्तियों के लिए अलग-अलग बैठक जोन बनाएं। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण मैदान में भी सुगम रूप से देखने तथा सुनने के अनुसार अतिरिक्त उपकरण लगाए। आमजन के आवागमन को सुगम किया जाए। निर्धारित स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन के लगे होने से अधिकतम व्यक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द ले सकेंगे। पूरे परिसर में पर्याप्त प्रकाश तथा श्रृव्य उपकरणों की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि पशु प्र्रतियोगिता स्थल के चारा डिपो में पर्याप्त चारा उपलब्ध रहना चाहिए। साथ ही पानी की खेली की प्रतिदिन सफाई और लगातार भरने की व्यवस्था करें। प्रतियोगिता स्थल के बाहर के अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया गया। विकास प्रदर्शनी की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया। राजकीय, गैर सरकारी संगठनों, रेल्वे, केन्द्र सरकार तथा व्यावसायिक स्टॉलो को आकर्षक रूप देने के साथ ही योजनाओं को श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।

               उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों के आवागमन में अवरोधक बनने वाले अतिक्रमणों को लगातार हटाने की कार्यवाही की जाएगी। नए मेला मैदान में पशुओं को चढ़ाने और उतारने के लिए नवनिर्मित रैम्प का भी अवलोकन किया तथा आध्यात्मिक यात्रा मार्ग की व्यवस्थाएं देखी। सरोवर के घाटों पर सफाई लगातार होती रहे। प्रत्येक घाट पर एक कार्मिक हमेशा तैनात रहेंगे।

                पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त जाप्ता लगाया जाएगा। दड़ा थाने में चौबीस घण्टे चार पुलिस कर्मियों का दल तैनात रहेगा। इन्हें गश्त के लिए मोटर साइकिल उपलब्ध रहेगी। सम्पूर्ण मेला क्षेत्रा के साथ-साथ घाट पर भी ड्रोन से निगरानी रखी जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। सरोवर पर गहराई के निशान के साथ-साथ प्रत्येक घाट पर ट्यूब आदि की व्यवस्था रहेगी।

                इस अवसर पर पुष्कर नगर परिषद के सभापति श्री कमल पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्वा परवाल, उपखण्ड अधिकारी श्री गौरव मित्तल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *