अजमेर। पिछले दो-तीन दिनों से राजस्थान के विभिन्न स्थानों में स्थित पेंशनर्स को कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा मोबाइल पर फोन करके जीवन प्रमाण पत्र संबंधी सूचनाएं मांगे जाने का स्कैम चल रहा है। किसी भी ट्रेजरी अथवा पेंशन विभाग द्वारा मोबाइल अथवा फोन पर इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। कृपया सावधान रहें एवं इस तरह के किसी काॅल पर ना तो विश्वास करें एवं ना ही कोई सूचना उपलब्ध करवाए। यह कोई सोचा समझा स्कैम लगता है। निदेशक, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने व्यक्तिश सभी से सावधान रहने के लिए सावचेत किया है। पेंशन विभाग के पोर्टल पर भी लगातार उपरोक्त चेतावनी प्रदर्शित हो रही है। कृपया सचेत रहें।