अजमेर। भारतीय सरकार 2036 ओलंपिक की मेजबानी के प्रतिबद्ध है। भारतीय प्रधानमंत्री लगातार यह कहते आ रहे हैं कि वह अपने देश में ओलंपिक का आयोजन करना चाहते हैं। अब इसके लिए एक ठोस कदम उठा लिया गया। इस साल पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था। 2028 के ओलंपिक लॉस एंजेलेस में होने हैं नहीं 2032 के ओलंपिक ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होना है। 2036 के ओलंपिक के लिए मेजबान तय नहीं हुआ है और भारत इसी कोशिश में है।