Wed. May 7th, 2025
20241104_200739

 

  अजमेर, 4 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा सोमवार को अजमेर उपखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की तत्काल प्रभाव से पालना की गई।

 उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी ने बताया कि जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा उपखण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने कार्मिकों एवं अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इन निर्देशों की तत्काल पालना सुनिश्चित की गई। उन्होंने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए कहा। आमजन की सुविधा के लिए प्रत्येक टेबल पर होने वाले कार्यों की जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए। इसकी तत्काल प्रभाव से पालना कर प्रत्येक अनुभाग एवं टेबल पर किए जाने वाले कार्यों की सूची चस्पा की गई। 

 उन्होंने कहा कि कार्यालय का समस्त कार्य ई-फाइलिंग सिस्टम के माध्यम से किया जाए। समस्त कार्मिक एवं अधिकारी अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग स्वयं पूरी गोपनियता के साथ करेंगे। प्राप्त ई-फाइलों का कम से कम समय में निस्तारण करें। फाइल सीधे संबंधित व्यक्ति को ही भेजी जाए। उसको निर्धारित क्रम में ही फॉरवर्ड करना सुनिश्चित करें। 

 जिला कलक्टर ने भू अभिलेख अनुभाग, पेंशन अनुभाग, जनाधार, खाद्य सुरक्षा, राजस्व, न्याय, भूमि अवाप्ति, राजस्थान संपर्क, खाद्य सुरक्षा, जाति प्रमाण पत्रा, माता-पिता भरण पोषण, लाईट्स सॉफ्टवेयर, सूचना का अधिकार अनुभाग के कार्यों की जानकारी ली। आमजन से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *