अजमेर। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे ही सेशन में मुंबई टेस्ट का नतीजा निकल आया। भारत को हार का सामना करना पड़ा। घर पर पहली बार भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेला है। इडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट मैच का नतीजा मैच के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में निकल आया। भारत को बेंगलुरु के बाद पुणे और अब मुंबई में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह घर पर पहली बार भारत ने 3 या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीता। एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए दोनों पारियों में पंजा खोला और मैच में कुल 11 विकेट निकाले। इसी मैदान पर वे एक पारी में 10 विकेट भी निकाल चुके हैं। एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, जबकि विल यंग प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने इस सीरीज के तीनों मैचों में रन बनाए।