अजमेर। ब्यावर जिले के विजयनगर की भट्टेवड़ा गली में स्थित एक जूते चप्पल के गोदाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम की मौके पर पहुंची। गली सकरी होने के कारण आग बुझाने का समस्या का सामना टीम को करना पड़ा। और शटर तोड़कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।