अजमेर। पूरा देश जब दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है। उसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने महंगाई का जोरदार झटका दिया है। इन कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का एलान किया है। एक नवंबर 2024 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इंडियन ऑयल ने एक नवंबर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें में 62 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 1802 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया है।