अजमेर। राजस्थान के जोधपुर में लापता महिला का शव 6 टुकड़ों मे मिला है। महिला 4 दिन पहले गायब हुई थी। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर एम्स की मोर्चरी में रखवाया है। सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी ने हत्या की साजिश पहले से ही रच रखी थी। गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद ने घर के पास ही गड्ढा खोद रखा था। शव के धड़, हाथ और पैर अलग-अलग मिले हैं। गुमशुदगी के बाद जब अग्रवाल टावर के पास से सीसीटीवी फुटेज देखे तो वहां से मृतक महिला ऑटो करके गई थी, जब उस ऑटो चालक से पता किया तो उससे महिला के गंगाना पहुंचने की जानकारी मिली।