अजमेर। अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर 25 लाख 12 हजार 585 दीयों का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड तो बना ही है, यहां एक और रिकार्ड बना गया। यह रिकार्ड सरयू मां की महाआरती को लेकर बना है। इसमें एक साथ 1121 साधु संत और वेदाचार्यों एवं महिलाओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू मां की महाआरती की गई है।