अजमेर। जलदाय विभाग की लापरवाही का नतीजा है। 96 घंटे की सप्लाई के बाद भी नहीं आता है पूरी तरह से नया शहर मे नलो से प्रेशर, वहीं दूसरी ओर जहां से खोला जाता है वाल, उसी सप्लाई वाल से व्यर्थ बहता पानी दिपावली त्यौहार पर नलो से पानी नहीं आने से परेशान शहरवासी
कई दिनो से सप्लाई वाल के यही हालात..
*वाल खोलने पर इसी तरह व्यर्थ सडकों पर बहता रहता है पानी*
*खराब वाल को ठीक करे जलदाय विभाग, व्यर्थ बहते पानी से शहरवासियों को मिले राहत*