Fri. May 2nd, 2025
20241031_175708

अजमेर। मंडला। डिंडोरी से बिछिया जा रही एक बस अनियंत्रित होकर मंडला में हलोन पुल की रेलिंग पर चढ़ गई। घटना स्थल और बस की स्थिति को देखकर रुह कांप जाती है, गनीमत रही कि बस में सवार कोई यात्री हताहत नहीं हुए। भुआ बिछिया से डिंडोरी मार्ग पर 9 किलोमीटर दूर हलोन नदी पर बने पुल में डिंडोरी से बिछिया की ओर 50 से अधिक सवारियां लेकर आ रही बस शाम 5 बजे अनियंत्रित हो गई। पुल की रेलिंग तोड़ कर बस का चालक वाला हिस्सा पुल पर लटक गया, जबकि पिछले हिस्से का टायर पुल की रेलिंग से जाकर टिक गया। बस 6 से 8 इंच और बढ़ जाती तो पुल से बस 100 फिट नीचे बहते पानी में गिर जातीं।तब हादसे की कल्पना मात्र से रूह कांप जाती है।

*घटना के कारण की पुष्टि नहीं*

इतने बड़े हादसे के कारण की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है। वहीं बस में सवार यात्री दूसरे साधनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है ब्रेक फेल हो जाने से बस नियंत्रण से बाहर हो गई, तो कुछ का कहना है दोपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में घटना घटित हो गई।

*घटना स्थल पर लगा हुजुम*

घटना की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इंटरनेट मीडिया में घटना फोटो वीडियो वायरल हो गया और सैकड़ों की संख्या में जनसमुदाय घटना स्थल पहुंच गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *