अजमेर। टैंकर से 42 लाख का राइस ऑयल चोरी:हादसे का रूप देने के लिए हाइवे पर खाली टैंकर पलटा, ड्राइवर फरार टैंकर चालक की ओर से 42 लाख का राइस ऑयल चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोपी टैंकर चालक ने हादसे का रूप देने के लिए खाली टैंकर को पलटा दिया। टैंकर पंजाब से भीलवाड़ा के लिए भेजा गया था।