Fri. May 2nd, 2025
20241030_184633

अजमेर 30 अक्टूबर। कंज्यूमर केयर अभियान के अंतर्गत अब तक एक लाख 81 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना नियमों की अवहेलना करने पर लगाया गया है। 

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डिब्बा तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमों में तय मापदंडों के अनुसार बिक्री नहीं करने इत्यादि की रोकथाम के लिए रसद विभाग द्वारा 21 से 30 अक्टूबर तक अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ एवं केकड़ी जिलों में 10 दिनों के दौरान लगातार निरीक्षण कर 33 मामले दर्ज किए गए। संबंधित व्यक्तियों से एक लाख 81 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। कन्ज्यूमेर केयर अभियान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं में जागृति लाना है। इससे उपभोक्ताओं को तौल पूरा मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को ध्यान रखना चाहिए कि डिब्बे का वजन मिठाई के अतिरिक्त होगा अर्थात् डिब्बे के वजन के साथ मिठाई नहीं तौली जाए। पैकिंग की गई वस्तुओं पर सूचनाओं का अंकन होना चाहिए। नेट वेट, अधिकतम बिक्री मूल्य (एमआरपी), पैकिंग डेट एवं एक्सपाईरी डेट लिखा जाना आवश्यक है। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार व्यापारियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। व्यापारी ध्यान रखें कि तौल के उपकरणों को प्रति वर्ष सत्यापन करवाना आवश्यक है। सत्यापन प्रमाण-पत्र का परिसर में प्रर्दशन होना चाहिए। पैक वस्तुओं पर आवश्यक सूचना का अंकन करें।डिब्बे का वजन वस्तु के वजन से अतिरिक्त होगा। व्यापारी द्वारा वस्तु बनाकर पैक करने की स्थिति में व्यापारी के पास पैक करने का लाईसेंस होना चाहिए।

        विधिक माप अधिकारी भावना दयाल ने बताया कि अभियान के तहत कुल एक लाख 81 हजार रूपए जमा कराने के लिए राशि आरोपित की गई। प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि समस्त व्यापारी किराना, मिठाई, फल, सब्जी विक्रेता के परिसर में तौल के लिए उपयोग लिए जा रहे कांटे का प्रतिवर्ष सत्यापन कराया जाना आवश्यक है। इसके अभाव में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा9एगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *