अजमेर। गेगल थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया पर्दाफाश किया है। अवैध संबंधों के चलते फैक्ट्री में काम करने वाले साथी ने ही उतारा था युवक को मौत के घाट। गेगल थाना पुलिस ने यूपी निवासी आरोपी रणवीर उर्फ रणजीत को गिरफ्तार किया। गमछे से गला घोट लवकुश की थी हत्या पहचान छुपाने के लिए तेल छिड़क कर आग लगा दी थी। गेगल रीको क्षेत्र स्थित झूलेलाल आइस फैक्ट्री में आरोपी व मृतक साथ काम करते थे।
![]()