अजमेर। इजराइल ने ईरान पर 25 अक्टूबर की देर रात हवाई हमला किया। इस हमले में इजराइल ने ईरान के कई ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान ने एक अक्टूबर इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था, जिसका बदला लेने के लिए इजराइल ने ईरान के सैन्य स्थलों को टारगेट किया। इजराइल ने 100 से ज्यादा फाइटर जेट को ईरान हमले के लिए भेजा था। विस्फोटों की आवाज ईरान की राजधानी तेहरान तक सुनी गईं।