अजमेर। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन (Bandra Terminus railway station) पर हुई भगदड़ का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ थी। लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई तो वैसे ही लोग उसमें चढ़ने के लिए टूट पड़े। इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई जिससे प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। धक्का मुक्की के कारण कुछ लोग नीचे गिर गए। हालांकि बाकी लोग रुके नहीं और ट्रेन में चढ़ने के लिए उन्हें रौंदते हुए चले गए। इससे 10 लोग घायल हो गए।