Fri. May 2nd, 2025
20241027_205317

अजमेर।  अजमेर शहर में दो सैटेलाइट अस्पताल हो जाएंगे। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आदर्श नगर में वर्षों पहले राजकीय सैटेलाइट अस्पताल खुल गया था। अब उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी इसकी शुरूआत हो जाएगी। कोटड़ा में बनने वाले नए सैटेलाइट अस्पताल का शिलान्यास धनतेरस के दिन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे। उम्मीद है, यह अस्पताल भवन जल्द बनकर तैयार हो जाएगा, तो फिर इसमें भी ठीक उसी तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी, जैसी अभी आदर्श नगर के सैटेलाइट अस्पताल में उपलब्ध हैं। आदर्श नगर में सैटेलाइट अस्पताल होने से शहर के बड़े एरिया के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है और नेहरू अस्पताल पर दबाव भी कम हुआ है। अब कोटड़ा में सैटेलाइट अस्पताल बनने से ना केवल आसपास, बल्कि बड़े एरिया के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही नेहरू अस्पताल पर मरीजों का दबाव और कम हो जाएगा। उत्तर क्षेत्र में भी सैटेलाइट अस्पताल की कमी कई वर्षों से महसूस की जा रही थी। जिस तरह अजमेर उत्तर के विधायक और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सतत् प्रयास कर रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि विकसित अजमेर के संकल्प को गति मिल रही है। प्रगति और विश्वास देवनानी का संकल्प है और वे इसे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध भी हैं और अथक प्रयास भी कर रहे हैं।*  

*➡️दीपावली के अवसर पर बोराज गांव के निवासियों को बड़ी सौगात मिली है। यहां के अंग्रेजी माध्यम वाले राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय को करीब ढाई बीघा जमीन आवंटित करने की नगरीय विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है और अब जल्द ही अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा इसका पट्टा भी जारी कर दिया जाएगा। लंबे समय से बोराज के ग्रामीणों की चली आ रही मांग को भी देवनानी ने पूरा कर दिया है। बोराज ग्राम अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में है। स्कूल के लिए आवश्यक भूमि के रूप में खसरा संख्या 642 एवं 651 का चयन किया गया था। इसके निशुल्क आवंटन के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सक्षम स्तर से अनुमति चाही गई थी। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। ग्रामीणों के कम आय वर्ग के अभिभावक भी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ा सकेंगे। स्कूल के लिए भूमि आवंटित होने पर बोराज के ग्रामीणों विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए देवनानी का उनके निवास पर पहुंच कर अभिनंदन किया और आभार जताया।*

*(यदि ब्लॉग पर आप अपनी कोई राय या मार्गदर्शन देना चाहते हैं, तो मेरे मोबाइल व वाट्सएप्प नंबर-08302612247 पर संपर्क कर सकते हैं। आप मेरे फेसबुक पेज, ब्लॉग स्पॉट, ’’मेरा संवाद’’ यू ट्यूब चैनल और वाट्सएप्प चैनल से भी जुड़ सकते हैं।)*

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *